यशभारत मानसून अलर्ट : जबलपुर समेत 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

1103573 mp weather alert news

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश में लगातार जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने जबलपुर समेत 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर पानी के साथ मिट्‌टी बहकर आ गई। इस वजह से इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा। ट्रेन भोपाल से इटारसी पहुंची और यहां दो घंटे खड़ी रही। इसके बाद इसे नागपुर रूट से डायवर्ट कर चलाया गया। सुबह 4.30 बजे इटारसी से चलने वाली इटारसी-कटनी मेमू ट्रेन को रद्द करना पड़ा। रेलवे अफसरों के मुताबिक, ट्रैक क्लीयर कर लिया गया है।

ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होगी या फिर मौसम साफ रहेगा।

मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक जबलपुर समेत 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक अति भारी बारिश हो सकती है। 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

3/5 - (2 votes)