सुख सागर मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला: प्राइवेट अस्पतालों में भी प्रसव कराने पर मिलेगी सहायता राशि

जबलपुर, यशभारत। आज सुख सागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर में जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना की एक दिवसीय कार्यशाला, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत आशा बहनों हेतु सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में 50 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
ग़ौरतलब है कि राज्य सरकार की जननी सुरक्षा योजना में किसी भी सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर महिलाओं को 16000/ रुपए की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा मिलती है और अब इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी प्राइवट मेडिकल कॉलेज में भी प्रसव कराने पर सरकार द्वारा दिया जाएगा।
आशा कार्यकर्ता जो ज़मीनी स्तर पर कार्य करती हैं उनको सरकार की इस योजना का विस्तार प्राइवट मेडिकल कॉलेज में शुरू होने के बारे में अवगत कराया गया एवं सुख सागर मेडिकल कॉलेज के अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञों एवं शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रसव एवं प्रसव पूर्व की समस्याओं पर कई जानकारियाँ एवं ट्रेनिंग दी गयी। इसके अलावा सुख सागर मेडिकल कॉलेज में होने वाले सभी निशुल्क इलाजों की जानकारी व अन्य सुविधाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।
इस आयोजन में डॉ डी पी लोकवानी, कॉलेज के वर्तमान डीन एवं जबलपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ पी के कसार, ट्रस्टी डॉ श्रीमती कवनीत आनंद, डायरेक्टर कौस्तुभ वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्री निपुण अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्री अज़मातुल्ला पार्कर एवं डॉ मानसी यादव एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सोलंकी एवं डॉ सुश्री दीप्ति सिसोदिया व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का क्रियाँवन श्रीमती रंजना सिंह द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। ग़ौरतलब है कि किसी भी निजी मेडिकल कॉलेज में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में ऐसी कार्यशाला आशा बहनों के लिए पहली बार सम्पन्न की गयी है। कॉलेज के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आशा बहनों को उनकी पीडि़त मानवता की सेवा हेतु आभार प्रकट किया गया।
