जबलपुरमध्य प्रदेश

महिला बाल विकास हटा टीम ने मड़ियादो में रुकवाया बाल विवाह, नाबालिग के परिजनों को दी समझाइश

दमोह, यशभारत। दमोह के ग्राम मड़ियादो में एक नाबालिग के विवाह की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग हटा के परियोजना अधिकारी शिवराय के मार्गदर्शन में टीम ने पहुंचकर मोटे महादेव मंदिर में नाबालिग बेटी के विवाह को रूकवाया। सेक्टर पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन, के.के. अठ्या और टीम ने थाना प्रभारी मड़ियादो ब्रजेश पांडे के सहयोग से मन्दिर पंहुचकर बेटी के परिजनों को समझाया।
होने वाले थे फेरे
मंदिर में चंदेना निवासी बेटी की शादी छतरपुर जिले के निवासी वर पक्ष के साथ हो रही थी, जैसे ही महिला बाल विकास को बाल विवाह होने की सूचना मिली टीम ने पुलिस की मदद से शादी रुकवाई। महिला बाल विकास टीम ने बधु और वर दोनों पक्षो को कम उम्र में शादी करने के दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम बताए और दोनों की शादी बालिग होने पर ही करने के लिये प्रेरित किया। समझाईश के बाद दोनों पक्ष शादी नहीं करने पर राजी हुए। इस दौरान पुलिस और महिला बाल विकास ने पंचनामा कार्यवाही की। इस अवसर पर आरक्षक निशांत वैष्णव, शाहबाज खान और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel