टेलीकॉम फैक्टरी की जमीन पर लगे 18 हजार पेड़ों को नहीं कटने देंगे. Minister Kailash Vijayvargiya gave assurance to the officials of Citizen Consumer Forum
![टेलीकॉम फैक्टरी की जमीन पर लगे 18 हजार पेड़ों को नहीं कटने देंगे. Minister Kailash Vijayvargiya gave assurance to the officials of Citizen Consumer Forum 1 Untitled 4 copy 5](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-4-copy-5.jpg)
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिक उपभोक्ता मंच के पदाधिकारियों को दिया आश्वासन
जबलपुर,यशभारत। बीएसएनएल के मालिकाना हक की करीब 70 एकड़ जमीन में लगे 18 हजार पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में जबलपुर प्रवास पर आए मध्यप्रदेश नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पीजी नाजपांडे सहित संंस्था के अन्य पदाधिकारियों को सर्किट हाउस में आश्वासन दिया है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान मंच के पदाधिकारियों से कहा कि वे इस जमीन को मास्टर प्लान में शामिल कर नगर निगम को देने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे
भोपाल की तर्ज पर जबलपुर में भी रोकें
संस्था के पदाधिकारियों ने नगरीय मंत्री से सर्किट हाउस में कहा कि जिस प्रकार आपने भोपाल में 20 हजार पेड़ काटकर निवासों के निर्माण की योजना को रोका है, उसी के तर्ज पर जबलपुर के टेलीकॉम फैक्ट्री भूमि पर बने अर्बन फॉरेस्ट को बचाएं। और ये जमीन नगर निगम को दें। इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौजूद रहे। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों ने पीएनटी कॉलोनी के पास स्थित बीएसएनएल की 70 एकड़ जमीन को बेचने की बात चल रही थी जिससे शहर के लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी थी इस जमीन पर बड़ी संख्या में पेड़ लगे हुए हैं जो ऑक्सीजन में बहुत मदद कर रहे हैं। ऐसे में ये पेड़ कटेंगे तो शहरहित में ये सही नहीं होगा।