कस्टम विभाग के अधिकारियों की टीम ने फिर से खुलवाई तिजोरी
फॉरेन स्मग्ल गोल्ड के संदेह पर सील की गई थी पोद्दार ज्वेलर्स की तिजोरी

रात डेढ़ बजे तक चलती रही जांच
जबलपुर,यशभारत। सराफा मेन रोड स्थित न्यू पोद्दार ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात कस्टम विभाग के अधिकारियों की टीम फिर से पहुंची और तिजोरी खुलवाकर दस्तावेजों की जांच की। ये जांच रात करीब डेढ़ बजे तक की गई। जानकारी के अनुसार करीब 8 माह पहले न्यू पोद्दार ज्वेलर्स की तिजोरी में फॉरेन स्मग्ल गोल्ड और उससे जुड़े दस्तावेज होने के संदेह पर कस्टम विभाग ने तिजोरी को सील कर दिया था जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध भी कायम किया था। इसी सिलसिले में फिर से कस्टम विभाग की टीम ज्वेलर्स दुकान में पहुंचीं।
विदित हो कि विदित 28 अप्रैल को कस्टम विभाग की टीम ने जबलपुर रेलवे स्टेशन से दो युवकों को एक किलो 750 ग्राम फॉरेन मेकिंग गोल्ड के साथ पकड़ा था जिनने बताया था कि सोना पोद्दार ज्वेलर्स से जुड़ा है। इसके बाद कस्टम विभाग ने पोद्दार ज्वेलर्स दुकान पर निशाना साधा था।
वहीं इस संबंध में ज्वेलर्स संचालक अंकित अग्रवाल ने बताया कि वे कस्टम विभाग की कार्रवाई से बिल्कुल असंतुष्ट हैं। अंकित के अनुसार करीब 70 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरातों के बिल उसने कस्टम विभाग को सौंप दिए हैं फिर भी जेवरातों को सील किया गया है।