मंत्री राकेश सिंह ने निगम अधिकारियों पर दिखाया गुस्सा, देखें वीडियोः – होशियारी नहीं चलेगी ध्यान रखना

जबलपुर, यशभारत। पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक और मंत्री राकेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा विधायक निगम अधिकारियों को हिदायत देते हुए समझा रहे हैं कि होशियारी नहीं चलेगी, घर जाते-जाते संस्पेंड हो जाओगे, लोगों को काम करो, योजनाओं को लेकर जो पात्र नहीं हुए उनकी समस्याएं जानो, उन्हें दूर करो। ऐसा न किया जाए कि लोग परेशान हो योजनाओं के लाभ के लिए।
हमेशा शांत रहने वाले और अधिकारी.जनता से शांति से बात करने वाले पूर्व सांसद और पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह को भी गुस्सा आता है। दो दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान राकेश सिंह अधिकारियों पर नाराज हो गए। जनता के सामने ही विधायक राकेश सिंह ने अधिकारी की क्लास लगा दी। दरअसल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान राकेश सिंह पश्चिम विधानसभा में रहने वाली जनता से रूबरू होकर उनकी समस्या सुन रहे थे। कुछ महिलाओं ने अपनी समस्या जब विधायक राकेश सिंह के सामने रखी तो वो नाराज हो गए हो गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।