कर रहा था दयोदय ट्रेन का इंतजार चोर ने कर दिया बैग पार 6 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार 180000 का मसूर का जप्त

जबलपुर यश भारत
पश्चिम मध्य रेलवे दमोह रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में एक यात्री दयोदय ट्रेन के इंतजार में आराम कर रहा था इसी दौरान एक शातिर चोर मौके पर पहुंचा और उसके पास रखा एक पिट्ठू बैग लेकर मौके से फरार हो गया जब यात्री को मौके पर पर बैग नहीं मिला तो उसके द्वारा इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई जीआरपी ने रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया साथ में चुराया हुआ 180000 का मसूरका भी जप्त किया गया इस घटना के संबंध में जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी विजय कुमार गणपत निवासी मकनपुर थाना सीकर जिला सीकर का दमोह रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम के सामने रात्रि के समय सो रहा था सोते समय कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी का एक पिट्ठू बैग जिसमें सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती ₹180000 का मसूर का चोरी कर ले गया इसकी रिपोर्ट पर जीआरपी सागर में अपराध क्रमांक 215 धारा 379 आईपीसी कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान जरिए मुखबिर सूचना एवं सीसी टीवी फुटेज के आधार पर घटना घटित करने वाले आरोपी की तलाश करते करते मिला आरोपी देवेंद्र उर्फ राजा पिता लल्लू अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम शिलां द जिला दमोह हाल फुटपाथ शहर दमोह से चोरी का का एक पिट्ठू बैग जिसमें दो मोबाइल 3 जोड़ी चांदी की छोटी-बड़ी पायल एक सोने का हार दो मंगलसूत्र छोटे बड़े छोटे बच्चों के हाथ के कंगन एवं चांदी की चूड़ियां फरियादी विजय कुमार का पासपोर्ट 10वीं की अंकसूची कीमती मसूरका 180000 का जप्त किया गया इस कार्रवाई मैं चौकी प्रभारी एसके शर्मा आरक्षक मनीष कुमार शर्मा आरक्षक नवाब पटवा महिला आरक्षक लक्ष्मी सोमवंशी नगमा खान एवं आरपीएफ स्टाफ एस के मिश्रा रक्षा समिति सदस्य रफीक खान सोनू खान की सराहनीय भूमिका रही/