SPMCHP231-2 Image
जबलपुर

विरोधियों में शामिल होने पर गैंगस्टर के गुर्गों ने की थी अनिराज नायडू की हत्या 

मुम्बई, इंदौर में  फरारी काटने के बाद जबलपुर पहुंचे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

 

जबलपुर,यश भारत। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में हुई अनिराज नायडू उर्फ अन्ना की की अंधी हत्या की गुटी पुलिस में सुलझा ली है इसके साथ ही दो आरोपियों के भी गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की माने तो मृतक की हत्या वर्चस्व की जंग को लेकर हुई है मृतक अन्ना छोटू चौबे की गैंग में शामिल था लेकिन बाद में वह विरोधी गैंग में शामिल हो गया था इसके बाद छोटू चौबे के गुर्गो  ने हत्या की साजिश रची थी। अन्ना को गोली मारने के बाद आरोपियों ने कठौंदा तालाब में  लाश को फेंक दिए थे । इन लोगो को भरोसा था कि उसका शव किसी को नही मिलेगा । इसके आरोपी  मुम्बई व उसके बाद इंदौर चले गए थे।

कठौंदा कंपोस्ट प्लांट के तालाब में मिली थी लाश -माढ़ोताल क्षेत्र में  1 दिसम्बर 2023 को ग्रीनसिटी कठौंदा कंपोस्ट प्लांट  के पास तालाब के किनारे पानी में एक लाश औंधी ऊपर तैरती मिली थी मृतक की शिनाख्त इसके परिजनो द्वारा मृतक के दोनो हाथ में बने टैटू व पहने हुये कपडो के आधार पर मृतक की पहचान अनिराज नायडू उर्फ अन्ना पिता स्व.अरूण नायडू  37 साल निवासी पीरबक्स लाईन साँई मंदिर के बाजू में आयुष्मान अस्पताल के सामने रसल चौक थाना ओमती जिला जबलपुर के रूप में की गई  थी।

 

गुंडा सूची में शामिल था नायडू-उक्त मृतक अनिराज नायडू थाना ओमती की गुंडा बदमाश की सूची में शामिल था । 

पीएम के दौरान सिर से निकली थी बुलेट-पीएम कराने के दौरान मृतक अनिराज नायडू के सिर से एक मैटेलिक बुलेट मिली जो उक्त मर्ग की जाँच के दौरान संज्ञान में आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक अनिराज नायडू उर्फ अन्ना को फायर आर्म्स से गोली मारकर हत्या की गई है व अपराध सबूत छिपाने की नियत से मृतक का चेहरा कपडे से बांधकर उसके शव को कठौंदा कंपोस्ट प्लांट के तालाब में फेंक दिया गया था मर्ग जांच  के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

ऐसे हुआ दोनों पर संदेह-मामले की विवेचना के दौरान करीबन 50 साक्षी,मृतक अनिराज उर्फ अन्ना नायडू के साथीदारानो तथा इसके विरोधियो से पूछताछ की जाकर विस्तृत रूप से कथन लेख किए गये तथा इनके कथनो की तस्दीक की गई । इसी क्रम में दो संदेही कामरान अली व अनुश्रेय राय को मामले में पूछताछ हेतु तलाश किया गया परन्तु ये पुलिस के समक्ष उपस्थित नही हुए । उक्त दोनो संदेहियों के उपस्थित नही होने से दोनो संदेहियों के निवास स्थान पर जाकर इनकी जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि कामरान अली व अनुश्रेय राय दोनो ही कई दिनो से अपने घर नही आए है और अपने घर से फरार है । इनके मोबाईल नम्बर परिजनों से लेकर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो संदेहियों के नम्बर बंद होने से इनकी कोई जानकारी प्राप्त नही हो रही थी ।

परिवार में गमी में शामिल होने आए थे-मामले में लगाए गए मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि ये दोनो संदेही इंदौर में फरारी काट रहे है ।सूचना के आधार पर थाना माढ़ोताल से पुलिस टीम बनाकर दोनो संदेहियों की तलाश पतासाजी हेतु जिला इंदौर रवाना की गई । इंदौर पहुंचकर टीम को ज्ञात हुआ कि संदेही कामरान अली के परिवार में गमी होने के कारण वह अपने साथी अनुश्रेय राय के साथ चालीसवा कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर गए है । सूचना के आधार पर जबलपुर में उक्त संदेहियों की तलाश पतासाजी की गई जो मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों व्यक्ति जबलपुर से पाटन रोड में चिंहुटा गांव के पास छिपे हुए है सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान ग्राम चिंहुटा रवाना किया गया पुलिस टीम को ग्राम चुहटा में दोनो संदेही एक साथ दिखे जिन्हे घेरांबदी करते हुए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।

फ्लाईट से मुंबई से जबलपुर  आए थे-कामरान अली पिता कमर रजा  22 वर्ष निवासी नया मोहल्ला थाना ओमती जिला जबलपुर हाल पता आर.ए.के.पुलिस चौकी के बाजू से चार रोड दादर बड़ाला मुंबई (महाराष्ट्र) तथा अनुश्रेय राय पिता अश्विनी राय  18 वर्ष निवासी रुद्राक्ष पार्क लाल बिल्डिंग के पास थाना संजीवनी नगर जिला जबलपुर  ने बताया कि वह छोटू चौबे के साथ फ्लाईट से मुंबई से जबलपुर आया था जहाँ इन्हे मोह.आदिल मिला ।

खुद की गैंग बनाकर गैंगस्टर को देने लगा था चुनौती- अनिराज उर्फ अन्ना नायडू पूर्व में छोटू चौबे की ही गैंग में था तथा हम सभी लोगो की अच्छी दोस्ती यारी थी परंतु छोटू चौबे के विरोधियों के साथ अनिराज नायडू उर्फ अन्ना का उठना बैठना ज्यादा हो गया था और अनिराज उर्फ अन्ना नायडू अपनी अलग गैंग बनाकर छोटू चौबे को चुनौती देने लगा था । इसी बात से छोटू चौबे, अन्ना नायडू से शत्रुता रखने लगा था । हम तीनों ने प्लान बनाया कि अनिराज उर्फ अन्ना नायडू को अकेला पाकर उसकी हत्या कर देगें । कामरान अली ने बताया कि वह अनुश्रेय राय को करीब एक वर्ष से जानता था । यह जबलपुर में आकर कई बार उसके घर पर रुकता था ।

छोटू ने अन्ना नायडू की लोकेशन बताई थी– छोटू चौबे ने आरोपियों को अन्ना नायडू की लोकेशन बताई दोनो ने फायर कर अनिराज उर्फ अन्ना नायडू की हत्या कर दी थी।। गोली लगने से उसकी मृत्यु हो गई । अन्ना के शव को इन चारो ने मिलकर काले रंग की स्कार्पियो की डिक्की में डालकर कठौंदा तालाब ले जाकर तालाब में फेंक दिए थे ।

आदिल -चौबे की तलाश में पुलिस-अन्य दो फरार आरोपी छोटू चौबे व मोह.आदिल की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीम लगाई गई है । मामले में गिरफ्तारशुदा आरोपी कामरान अली तथा फरार आरोपी छोटू उर्फ सुयश चौबे के विरुद्ध जबलपुर के विभिन्न थानो मे अनेको अपराध पंजीबद्ध है ।

उल्लेखनीय भूमिका* –उपरोक्त कार्यवाही किए जाने में  निरीक्षक विपिन ताम्रकार,उपनिरी नीलेश पोर्ते, उपनिरीक्षक विजय पुष्पकार, प्रआर भूपेन्द्र सिंह,प्रआर जयंत नामदेव,आरक्षक शशिप्रकाश, आरक्षक दिनेश दुबे, आरक्षक धीरेन्द्र तोमर,आरक्षक संतोष सिंह तथा थाना रांझी के उपनिरी शैलेन्द्र सिंह व सायबर सेल के प्रआर अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image