जबलपुर
विजय नगर में पकड़ा गया वाहन चोर गिरोह, कब्जे से चोरी की 17 बाइक बरामद

JABALPUR. पलक झपकते ही किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके से दोपहिया वाहन चुरा लेने वाले 3 सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक थाना इलाके में बेहद कम दाम पर मोटर साइकिल बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी की और मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी का होना बताया, बाद में युवकों की निशान देही पर उनके एक साथी को भी पकड़ा गया और कब्जे से चोरी की 17 बाइकें बरामद कर ली गई हैं।
थाना प्रभारी शोभना मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें राजेश साहू और देवेंद्र पटले समेत एक अन्य युवक शामिल है। जिनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत के 17 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।