जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जिला महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में यूटीडी महाविद्यालय विजेता, महाकौशल उपविजेता

जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में दिनांक 4 नवम्बर 2025 को जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सेंट लाइसेंस, माता गुजरी, यूटीडी, महाकौशल महाविद्यालय एवं ए.पी.एन. महाविद्यालय की महिला टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह मंडलोई तथा विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक अरुण शुक्ला एवं प्राचार्य डॉ. अल्केश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन सचिव डॉ. ज्योति जुनगरे ने बताया कि सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

पहले मैच में महाकौशल महाविद्यालय ने ए.पी.एन. महाविद्यालय को चार गोल से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मैच यूटीडी और माता गुजरी महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें यूटीडी ने एक अंक से विजय प्राप्त की।
सेमीफाइनल मुकाबले में महाकौशल महाविद्यालय ने सेंट लाइसेंस को एक गोल से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला महाकौशल और यूटीडी के बीच हुआ, जिसमें रोमांचक खेल में यूटीडी ने एक गोल से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि महाकौशल महाविद्यालय उपविजेता रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री आशीष राव, प्राचार्य डॉ. अल्केश चतुर्वेदी, प्राध्यापक डॉ. अरुण शुक्ला एवं क्रीड़ा अधिकारी रमेश शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य संजय कुमार, मूर्ति दास यादव, रोहिल्ला पिल्ले एवं के.के. राठौर मौजूद रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्रीमती आराधना शर्मा, सुश्री अंकिता रजक, टीम मैनेजर सुरेश रजक, कोच शशिकांत स्वामी, गगन राजपूत, धीरेंद्र त्रिपाठी, विजेंद्र विश्वकर्मा, मनीष गुजराती, बबीता ठाकुर, राधा सैनी, संध्या और अर्णव आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button