जमींदोज़ हो गया अंपायर टॉकीज पीछे छोड़ गया 110 सालों का इतिहास: 1914 में अंग्रेजों ने बनाया था टॉकीज 1952 में प्रेमनाथ ने खरीदा था टॉकीज

जेसीबी के पंजों से जमीन दोष हो रहा यह है जबलपुर का 110 साल पुराना इतिहास जिसे बनाया तो अंग्रेजों ने था लेकिन इसे याद किया जाता है फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ की याद में हम बात कर रहे हैं अंपायर टॉकीज की जिसे जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जमीदेश कर दिया कारण है इसका जर्जर हो जाना जिसके चलते यहां किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी जबकि बरसात के दिनों में जहां-तहां भवन गिरने की जानकारियां मिल रही है ऐसे में इस बिल्डिंग को भी गिरा दिया गया वैसे तो यह बिल्डिंग लंबे समय से खाली पड़ी थी और खंडहर हो चुकी थी लेकिन इसे अभिनेता प्रेमनाथ और उनके रिश्तेदार राज कपूर की धरोहर माना जाता था अक्सर राज कपूर यहां फिल्में देखने आया करते थे और जबलपुर में लंबा समय बिताया करते थे वही प्रेमनाथ के परिवार के पास आज भी इस संपत्ति का मालिकाना हक है लेकिन भवन जर्जर अवस्था में होने के चलते प्रशासन द्वारा धराशाई कर दिया गया।