स्लीमनाबाद के दो बच्चे जबलपुर में भटके: बायपास तिलवारा से पैदल चलकर मेडिकल पहुंचे… देखें… वीडियो…
मोक्ष ने बच्चों को सही पते पर पहुंचाया

जबलपुर, यशभारत। स्लीमनाबाद कटनी के दो बच्चे जबलपुर में भटक गए। बच्चे काफी देर तक बायपास में खड़े रहे जब उन्हें किसी ने सही पता नहीं बताया तो वह पैदल चलकर मेडिकल पहुंच गए। यहां पर दोनों बच्चे घंटो सड़क किनारे बैठकर रो रहे थे, राहगीर उन्हें देखते और आगे निकल जाते। यह क्रम शाम तक चला, इसकी जानकारी जब मोक्ष के आशीष ठाकुर और उनकी टीम लगी तो उन्होंने दोनों बच्चों को सही पते पर भिजवाया।
मोक्ष के आशीष ठाकुर ने बताया कि स्लीमनाबाद कटनी की बस में दो बच्चे अपने मौसी तिलवारा स्थित नारायणनगर गांव आए थे लेकिन उनकी बस बायपास के खराब हो गई। इस दौरान बस में बैठे सभी यात्री अपने-अपने साधन से चले गए लेकिन दोनों मासूम बच्चों को सही पते की जानकारी नहीं थी तो वह कुछ देर बायपास में बैठे रहे। दोनों बच्चों ने राहीगरों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की। इसके बाद दोनों बच्चे पैदल चलकर मेडिकल तक पहुंचे और सड़क किनारे बैठे रहे। जानकारी लगने के बाद मोक्ष के अन्य साथी बच्चों के पास पहुंचे और उनके द्वारा बताए गए पते पर मौसी के यहां छोड़कर आए।