जबलपुरमध्य प्रदेश
अवैध रुप से परिवहन कर ले जाई जा रही लकड़ी सहित ट्रक पकड़ाया

जबलपुर यश भारत सीसीएफ उड़नदस्ता टीम ने बरगी वन विभाग अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे ट्रक को जब्त किया है।ट्रक एन एल 01 ए एच 29 62 छत्तीसगढ़ से लिप्टिस लकड़ी लोड कर लाया गया था और मंगेला गांव में 5 टन और लकड़ी लोड करने के बाद आगे रवाना हो रहा था, तभी उड़न दस्ता के द्वारा उसे रोक लिया गया।
बताया जाता है कि ट्रक में करीब 40 से 50 टन लकड़ी लदी हुई थी। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो लकड़ी के परिवहन संबंधी कोई वैध टीपी (ट्रांजिट परमिट) नहीं पाया गया। मौके पर ही टीम ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर बरगी रेंज कार्यालय लाया।
अब आगे की जांच बरगी वन विभाग द्वारा की जा रही है।







