जबलपुर में ‘इंजीनियर्स डे’ का भव्य आयोजन,
शहर के विकास में इंजीनियर्स की भूमिका पर जोर

जबलपुर: प्रोफेशनल इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन को ‘इंजीनियर्स डे’ के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम नवेको सीमेंट ग्रुप के सहयोग से होटल स्वान एलिजा में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख इंजीनियर्स ने हिस्सा लिया।
नया संगठन, नई दिशा
इस अवसर पर प्रोफेशनल इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंगौर ने संगठन के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहर के इंजीनियर्स को एक ऐसे मंच की जरूरत थी, जहां वे अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें और एक-दूसरे के अनुभवों से सीख सकें। उन्होंने सभी सदस्यों से सर विश्वेश्वरैया के दिखाए रास्ते पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
महापौर ने सराहा इंजीनियर्स का योगदान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इंजीनियर्स के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियर्स की भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने जबलपुर के प्रोफेशनल इंजीनियर्स को शहर के विकास में भागीदारी के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य की शहर विकास योजनाओं में इस संगठन के विचारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

महापौर, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव चांडक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंगौर, उपाध्यक्ष आर.के. ब्रम्हे, सचिव नीलेश सोनी, दीपक नामदेव और अन्य सदस्यों ने किया।
नगर निगम में इंजीनियर्स के लिए विशेष व्यवस्था की मांग
इस दौरान, अध्यक्ष अनिल सिंगौर ने महापौर से नगर निगम में काम करने वाले प्रोफेशनल इंजीनियर्स के लिए बैठने की व्यवस्था करने और उनकी समस्याओं को दूर करने की मांग की। महापौर ने इस पर जल्द विचार करने और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में नवेको सीमेंट के पवन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह सहित कई इंजीनियर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी की।







