Travel Insurance आप कभी घूमने जाते हो तो साथ में रखे ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए इसके फायदे और क्लेम का तरीका
Travel Insurance:- आप कभी घूमने जाते हो तो साथ में रखे ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए इसके फायदे और क्लेम का तरीका जी हाँ, जिन लोगो को काफी घूमना पसंद रहता है आये दिन कही न कहि घूमते हि रहते है तो उसके लिए आ चुकी है जरुरी खबर अब बना ले जल्द ही यात्रा बीमा (Travel Insurance) अब करा ले फिर आप देश के कोई भी कोने में जाकर घूम सकते है। आइये जानते है की इस यात्रा बीमा (Travel Insurance) अब जानिए की क्यों है यात्रा बीमा (Travel Insurance) का जरुरी होना।
Travel Insurance आप कभी घूमने जाते हो तो साथ में रखे ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए इसके फायदे और क्लेम का तरीका
यात्रा बीमा (Travel Insurance) क्या होता है इसकी डिटेल्स
आपको बता दे की यात्रा बीमा (Travel Insurance) एक स्पेशल पॉलिसी मानी जाती है, जो यात्रियों से जुड़े अलग-अलग रिस्क के लिए कवरेज प्रदान करते रहती है। इसमें दरअसल यात्रा कैंसिल होने, मेडिकल एमर्जेंसी, खोए हुए सामान, उड़ान में देरी और दूसरी तरह की अप्रत्याशित होने वाली घटनाओं से सुरक्षा देता है, जो यात्रा प्लान्स में दिक्कतें पहुंचा सकती हैं। साथ ही इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी यात्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्लान बनाये गए है। आइए जानते हैं कि ट्रैवल इंश्योरेंस कितनी तरह का होता है।
यात्रा बीमा (Travel Insurance) के जानिए अब बेनिफिट्स
अब जानिए की यात्रा बीमा (Travel Insurance) एक स्पेशल पॉलिसी मानी जाती है। साथ ही इसमें आपको क्या क्या बेनिफिट्स मिलगे इसके बारे में जानते है। कहि यात्रा करते समय दुर्घटना, सामान खो जाना या चोरी हो जाना, मौत या फिर ट्रैवल में कोई देरी की स्थिति में आर्थिक मदद दी जाती है। कंपनी विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को विदेश यात्रा इंश्योरेंस का प्लान ऑफर करता है। साथ ही इसमें पासपोर्ट या कोई डॉक्यूमेंट खो जाए, विमान हाईजैक या कोई दुर्घटना अथवा हेल्थ इश्यू आदि प्रकार की आपको सुविधा दी जाती है।
Travel Insurance आप कभी घूमने जाते हो तो साथ में रखे ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए इसके फायदे और क्लेम का तरीका
साथ ही यदि आप परिवार के साथ कई विदेश यात्रा या देश में ही भ्रमण करते हो तो आप परिवार यात्रा बीमा में लेते हैं तो इसमें आपके साथ आपका पूरा परिवार सेफ होता है। इस इंश्योरेंस प्लान में ट्रैवल के दौरान दुर्घटना, बीमारी या उड़ान रद्द होने पर या फिर कोई और असुविधा हर मेंबर को भी सुविधा मिलती है। अधिकांश यात्रा बीमा (Travel Insurance) पॉलिसियां चौबीसों घंटे शुरू रहती है। जैसे यात्रा एडवाइस, एमर्जेंसी मदद और खोए हुए डॉक्यूमेंट्स में सहायता तक सारी सुविधा दी जाती है।
यह भी पढ़े :-
Travel Insurance आप कभी घूमने जाते हो तो साथ में रखे ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए इसके फायदे और क्लेम का तरीका