
जबलपुर यश भारत। चुनाव आते ही तबादलों का दौर जारी है कल ही थाना प्रभारियों के स्थानांतरण की बात सामने आई थी। परंतु पुलिस विभाग द्वारा इसकी कोई आफिशियल घोषणा नहीं की ।आज शाम होते ही 14 थाना प्रभारियो की लिस्ट घोषित की गई,इसी कड़ी में थाना प्रभारियों को एक थाने से दूसरे थाने की कमान सौंपी गई है जिसमे कि टीआई प्रवीण धुर्वे गढ़ा से मदन महल, टीआई एमडी नागोतिया हनुमानताल से गोरखपुर, टीआई प्रवीण कुमरे गोरखपुर से बेलबाग, प्रियंका केवट बेलबाग से गोसलपुर, ब्रजेश मिश्रा घमापुर से थाना गढ़ा , शहपुरा टीआई संजीव त्रिपाठी का ग्वारीघाट थाना, मानस द्विवेदी पुलिस लाइन से हनुमान ताल, प्रमोद साहू पुलिस लाइन से घमापुर, लवकेश उपध्याय पुलिस लाइन से गोराबाजार, रमेश कुमार नर्रे पुलिस लाइन से संजीवनी नगर, राजेंद्र मर्सकोले गोराबाजार से बेलखेड़ा, पूर्वा चौरसिया को संजीवनी नगर से शहपुरा, शहपुरा, ग्वारीघाट थाना प्रभारी को अपराध शाखा भेज दिया गया है।