SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

पाटन मंडी में अनाधिकृत महिलाओं के प्रवेश को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

पाटन, यशभारत। पाटन की कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें बंद कर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। जिसके कारण उपज की खुली नीलामी घंटो बाधित रही। व्यापारियों ने बताया कि उपज मंडी में अनाधिकृत महिलाएं जो कि रोज आ कर सफाई के बहाने अनाज की चोरी करती हैं , इसी को लेकर जब बुधवार को एक व्यापारी द्वारा इन्हें मंडी से बाहर जाने को कहा तो महिलाएं उग्र हो गयी और व्यापारी को झूठे एस सी एस टी केस में फसाने की धमकी देने लगीं। वहीं पूरे मामले में की शिकायत व्यापारी संघ द्वारा मंडी सचिव से की गई और पैदल मार्च निकाल कर व्यापारी तहसील कार्यालय पहुँचे, जहाँ एसडीएम के नाम तहसीलदार दिलीप हनबत को ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के अध्यक्ष अजय मेंहदीरत्ता का कहना है कि मंडी में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। वहीं उपज बेचने आने वाले किसानों का माल भी चोरी हो रहा है, जिसके कारण आये दिन हम्मालों और किसानों के बीच झगड़े हो रहे हैं। जबकि ये महिलाएं सफाई की आड़ में बड़ी चालाकी से उपज पर हाथ साफ कर लेती हैं। कई बार इन महिलाओ को चोरी करते पकड़ा भी गया है लगातार हो रही घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों मामले की जानकारी दी और मांग रखी कि इन्हें मंडी में प्रवेश दिया जाए। इस दौरान गल्ला व्यापारियों के साथ किसान और मंडी हम्माल भी मौजूद रहे।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image