तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम क्षेत्रीय नागरिकों की पुलिस गस्त की मांग

जबलपुर यशभारत।
बीती रात गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने बरनू तिराहा पर तीन किराना एवं चायपान की दुकान में शटर तोड़कर चोरी की बरदात को अंजाम दिया। बरनू तिराहा मैन रोड गोसलपुर पर भारत यादव,मोहन यादव की दुकान से नगदी सिगरेट गुटका सोने की अंगूठी चोरी हुई ।शिवम की चाय पान दुकान से नगदी चिल्लर एवम सिगरेट गुटका की चोरी हुई।भारत यादव की दुकान से लगभग 35 से 40 हजार की कीमत का सामान चोरी हुआ एवम शिवम की दुकान से लगभग 7 से 8 हजार का सामान चोरी हुआ है।इस तरह चोरों ने दूसरी तरफ कबीर किराना दुकान राधा रमण कोरी की दुकान से किराना सामान की चोरी की है यहां पुलिस की गस्त व्यवस्थित न होने से यहां चोरी की घटनाएं आम हो रही है ।बरनू तिराहा के नागरिकों की पुलिस प्रशासन से मांग है की बरनू तिराहा में गस्त की सक्रियता लाई जाए जिससे यहां के नागरिकों एवं व्यापारियों मे भय पैदा न हो एवम चोरी की घटनाओं मैं रोकथाम हो ।