जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे ये कर्मचारीः 2 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र होगा आंदोलन

जबलपुर, यशभारत। स्कूल शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र में ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर लगभग 3500 कार्यरत विभिन्न पदों के संविदा कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के संबंध में समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकषर्ण कराने पर मांगों का निराकरण नही किये जाने व कर्मचारी संगठन से संवाद नही किये जाने के फलस्वरूप समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत संविदा कर्मी आर्थिक संकट का सामना करने के साथ साथ निराशा एवं आक्रोश व्याप्त होने से 2 सूत्रीय मांगें जिनमें 1 अप्रैल 2017 से सातवां वेतनमान दिया जाना लंबित है एवं 5 जून दो हजार अट्ठारह की नीतियां अनुसार विभागीय सेटअप वनाकर 27 वर्षों से निरंतर संविदा में कार्यरत कर्मचारीयोंध् अधिकारीयों का नियमितीकरण किया जाना लंबित है। मांगों को लेकर 16 से 20 जनवरी 2023 तक काली पट्टी बांधकर पूरे प्रदेश में काम करेंगे एवं 31 जनवरी 2023 को पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल होगी एवं मांगों की पूर्ति ना होने की स्थिति में 16 फरवरी 2023 को भोपाल में डिपो चैराहे से माननीय शिक्षा मंत्री जी के निवास तक पैदल मार्च कर दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देंगे। पैदल मार्च में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मी हजारों की मात्रा में सम्मिलित होंगे।
प्रांताध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह ने वताया की सातवे वेतनमान , वेतन विसंगति एवं नितमितिकरण की मांग को लेकर दिनांक 16 फरवरी से पूरे प्रदेश में शांति पूर्ण तरीके से धरना ध्प्रदर्शन सुरु हो रहा है जो मांगें पूर्ण होने तक जारी रहेगा। प्रदेश के समान विचारधारा के संविदा संघो व मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ से भी आंदोलन में सम्मिलित हो कर सफल वनाने का आग्रह किया है।