ताश के पत्तों की तरह बिखर गई मंजिला बिल्डिंग

26 परिवार रहते थे, 52 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला
मुंबइ, एजेंसी। नवी मुंबई के शाहबाज गांव में शनिवार को तड़के तीन मंजिला इमारत गिर गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में 26 परिवार रहते थे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने समय रहते Óयादातर लोगों को निकाल लिया.नवी मुंबई के पालिका आयुक्त कैलाश शिंदे का कहना है कि आज सुबह करीब 5 बजे ये इमारत ढह गई। शाहबाज गांव के सेक्टर 19 में मौजूद ये & मंजिला इमारत 10 साल पुरानी थी। 52 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। 2 अन्य लोगों के नीचे फंसे होने की आशंका है। राहत कार्य अभी चल रहा है।
रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि इमारत काफी कमजोर हो चुकी थी.नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे ने बताया कि इमारत सुबह करीब 5:&0 बजे ढही. शिंदे ने आगे कहा, ‘यह एक जी+& इमारत है. शाहबाज गांव बेलापुर वार्ड के अंतर्गत आता है. इमारत में 1& फ्लैट थे ।
मकान मालिक पर होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त शिंदे ने इस पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मलबे से बचाए गए दो लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, यह बिल्डिंग केवल 10 साल पुरानी है. इसके ढहने के पीछे की कारण पर जांच हो रही है. वहीं, बिल्डिंग के मालिक पर कार्रवाई करने की बात भी कही.