जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में बीच सड़क पर धरती के भगवानों का तमाशाः मेडिकल जूनियर-सीनियर डाॅक्टर बीच सड़क पर झगड़े, एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसें, चलाई लाठियां 4 घायल …देखे वीडियो

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत।जिन्हें हम धरती का भगवान कहते है अगर वह आम व्यक्तियों की तरह बीच सड़क पर एक दूसरों को गालियां दें…लड़े… झगड़े… और एक दूसरे पर लाठियों से हमला करें तो शर्मिंदगी तो महसूस होगी। दरअसल शुक्रवार की शाम मेडिकल के मुख्यगेट की बीच सड़क पर नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल काॅलेज के जूनियर-सीनियर डाॅक्टरों में जमकर लात-घूसें चले। बीच सड़क पर झगड़े रहे डाॅक्टरों को देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। घटना में 4 जूनियर डाॅक्टर घायल है जो मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। गढ़ा पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहंुची लेकिन जब तक डाॅक्टर जा चुकें थे। डाॅक्टरों के झगड़ने को लेकर मेडिकल प्रबंधन को भी सही जानकारी नहीं है।

गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि मेडिकल रोड पर जूनियर-सीनियर डाॅक्टरों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ लात-घूसों व लाठियां चलने लगी। देखते-देखते ही जाम लग गया। घटना में 4 डाॅक्टर घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Untitled 1 copy 5

नेहरू नगर नगर और जसूजा सिटी में रहते है डाॅक्टर
सूत्रों का कहना है कि बीच सड़क में झगड़ने वाले जूनियर-सीनियर डाॅक्टर नेेहरू नगर और जसूजा सिटी में किराये के मकान में रहते है । किसी बात को लेकर 2017 के बैच सीनियर डाॅक्टरों ने 2021-22 के जूनियर डाॅक्टरों को समझाया परंतू जूनियर डाॅक्टर समझने की वजाए अभद्रता में उतर आए इसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई।

Untitled 19

विवाद की जानकारी लगी पर शिकायत नहीं आई
इस संबंध में अधीक्षक डाॅक्टर अरविंद शर्मा और डीन डाॅक्टर गीता गोईन का कहना है कि डाॅक्टरों के बीच हुए विवाद की जानकारी लगी लेकिन अभी तक शिकायत नहीं आई। इस संबंध में संबंधितों से पूछताछ कर छात्रों के परिजनों को बुलाया जाएगा।

Untitled 20

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button