जबलपुर

The protest by the Congress councilor party is still continuing.. पारित बजट से नाखुश कांग्रेस पार्षदों को मनाने नाश्ता लेकर पहुंचा नगर निगम

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

कांग्रेस पार्षदों का धरना अभी भी है जारी

वर्ष 2024-25 में शहर विकास के लिए 15 अरब का बजट पारित करने का मामला

विपक्ष ने कहा.. नगर निगम अध्यक्ष ने हठधर्मिता दिखाकर किया बजट पारित

जबलपुर,यशभारत। नगर निगम की सदन बैठक में 15 अरब के बजट को सर्वसम्मति से पारित करने के बाद कांग्रेस पार्षद दल का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। विदित हो कि गत दिवस सदन बजट बैठक में नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज द्वारा पास किए गए 15 अरब के बजट को कांग्रेसियों ने निगम अध्यक्ष की हठधर्मिता बताया था और फिर कांग्रेस पार्षदों का सदन के गर्भगृह में धरना शुरू हो गया था। जानकारी के अनुसार गत शाम 5 बजे से धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षदों के पास मंगलवार सुबह नगर निगम प्रशासन द्वारा नाश्ता पहुंचाया गया। खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री , राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी मंगलवार को धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात करने जाएंगे।

विपक्ष ने शहरहित के मुद्दों को नहीं उठाया: कमलेश अग्रवाल
इस संबंध में पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि प्रजातंत्र के बीच विचारधारा में मतभेद हेाता है इसलिए प्रदर्शन होता है। विपक्ष के द्वारा सदन की बजट बैठक के तीनों दिन शहर विकास के मुद्दों का नहीं उठाया गया। हमारा बजट जबलपुर को महानगर बनाने के लिए पारित किया गया है जिसमें विपक्ष द्वारा कोई कमी नहीं ढूढी गई है। आज हमने कांग्रेस पार्षदों से आग्रह किया है कि वे धरना समाप्त कर अपने-अपने वार्डों में जाकर जनहित के काम शुरू करें।

विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे: नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने यशभारत को बताया कि सदन की बजट बैठक के तीनों दिन विपक्ष के सवालों का सत्ता पक्ष जवाब नहीं दे पाया था। कांग्रेस पार्षदों द्वारा डोर टू डोर, कचरा संग्रहण जैसे मुद्दों की खामियां बताकर सुझाव दिए गए जो कि बजट का ही हिस्सा थे। लेकिन नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज से बजट बैठक को स्थगित करते हुए सर्वसम्मति से सदन का बजट पारित कर दिया। जिसके बाद से कांग्रेस पार्षदों में निगम सत्ता के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस पार्षद शुरू से ही सदन से सड़क तक लड़ती आई है। वहीं सचेतक अयोध्या तिवारी ने भी कहा है कि सदन में हठधर्मिता दिखाते हुए नगर निगम अध्यक्ष ने बजट का प्रस्ताव पारित किया था।

अभी जारी रहेगा धरना
वरिष्ठ कांग्रेसी अयोध्या तिवारी से जब कांग्रेस पार्षदों के धरने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारे द्वारा दिया जा रहा धरना अभी समाप्त नहीं हुआ है क्योंकि 15 अरब का बजट हठधॢमता से पारित किया गया है और ये रवैया जनहित के लिए बेहद चिंताजनक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button