जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पुलिस ही पिट गई… पानी का विवाद सुलझाने पहुंची टीम पर दो महिलाओं ने किया हमला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की रमाबाई नगर की आइडीए मल्टी में पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पानी को लेकर हुए विवाद को सुलाझने आई पुलिस की टीम के साथ महिलाओं ने मारपीट की थी।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान आरोपी की मां और मौसी द्वारा पुलिस के साथ झूमाझटकी कर मारपीट शुरू कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी, उसकी मां और मौसी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हालांकि बाद में दोनों महिलाएं पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आई।