नवागत कलेक्टर कुर्सी छोड़ पंहुचे दिव्यांग के पास,गंभीरता से सुनी समस्या
बेलखेड़ा से पंहुचे दिव्यांग ने कलेक्टर से बयां किया अपना दर्द

जबलपुर,यशभारत। अधिकारी जब छोटे-बड़े का भेदभाव भूलकर काम करते हैं तो इसकी चर्चा चारों ओर होती है। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को जिले के कलेक्ट्रेट में सामने आया। जहां जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे विकलांग को घिसटता हुआ देखकर नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह खुद उसके पास पहुंचे। और उसकी समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया।
दरअसल बेलखेड़ा निवासी दिव्यांग बल्लू साहू पिछले 6 माह से आधार कार्ड नहीं बनने से परेशान थे। जगह से निराशा हाथ लगने के बाद उनकी दोनों बेटियां सहारा देकर कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर के सामने अपना दर्द बयां किया दिव्यांग बल्लू साहू की बेटी ने बताया कि आंखों से नहीं दिखाने के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था लेकिन नए कलेक्टर साहब ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और तत्काल अधिकारियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया कलेक्टर के इस उदार रवैया से बेटियों में खुशी देखने को मिली।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आवेदक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना तथा संवेदनशील यथासंभव निराकरण किया। ताकि आवेदकों को अपने कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।







