चरगंवा के भड़पुरा घाट में मिला अज्ञात वृद्ध का शव
गमछा से बंधे थे दोनों पैर,रहस्य गहराया

जबलपुर यशभारत। जिले के चरगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा नदी के भड़पुरा घाट में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी किनारे ग्रामीणो ने शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना ग्राम कोटवार द्वारा चरगंवा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही शुरू की। पुलिस के अनुसार शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है और दोनों पैर गमछा से बंधे हुए थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया हो।
पुलिस का कहना है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने भी मृतक की पहचान नहीं की जिससे उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। चरगंवा पुलिस अब गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।







