जबलपुरमध्य प्रदेश

फिलहाल संभव नहीं लगती युवा कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा

नवंबर में हो सकते है घोषित बदले समीकरण

जबलपुर यश भारत। मध्य प्रदेश में पहली बार कराए गए ऑनलाइन युवक कांग्रेस के चुनाव नतीजे अब तक नहीं आए हैं और वर्तमान में जिस तरह की स्थितियां सामने आ रही है उससे नहीं लगता कि अक्टूबर में भी परिणाम सामने आएंगे आगामी माह नवंबर में आ जाए तो कह नहीं सकते। जबकि चुनाव की प्रक्रिया को पूरे हुए 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है ऑनलाइन चुनाव की यह प्रक्रिया 20 जून से शुरू होकर 19 जुलाई तक चली थी और पहले संभावना जताई गई थी कि अक्टूबर माह में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह अब संभव नहीं लगता। कांग्रेस के उच्च सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार चुनाव प्रक्रिया की दौरान पूरे प्रदेश में 15 लाख से ज्यादा सदस्य बनाये गए थे लेकिन अब पता लग रहा है कि इसमें से करीब साढे पांच लाख सदस्यता फॉर्म रिजेक्ट हो गए हैं। 4:30 लाख फॉर्म पूरी तरह से ठीक पाए गए हैं जबकि 5 लाख फॉर्म में छोटी-मोटी खामियां सामने आई हैं जिन्हें सुधारने के लिए 10 दिन का समय दिया जायेगा। हालांकि अभी भी कुछ फॉर्म की स्कूटनिंग जारी है और इसके पूरे होते ही फिर इंटरव्यू लिए जाएंगे तब कहीं जाकर चुनाव के नतीजे की उम्मीद की जा सकती है। साढे पांच लाख फॉर्म रिजेक्ट होने से दावेदारों के तो समीकरण ही गड़बड़ा गए हैं जिनका असर नतीजे में दिखने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष के लिए जहां 18 उम्मीदवार मैदान में है तो वही प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्ष जिला महासचिव नगर अध्यक्ष ब्लॉक और विधानसभा के अध्यक्ष भी घोषित होना है नई परिस्थितियों में जो आस लगाए बैठे थे कि जल्द ही चुनाव नतीजे घोषित हो जाएंगे लेकिन उन्हें निराशा ही फिलहाल हाथ लगती दिखाई दे रही है।

जबलपुर से इनकी है दावेदारी

अब यदि सिर्फ जबलपुर की बात की जाए तो यहां से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जहां यश घनघोरिया मैदान मैं है तो दूसरी नगर और ग्रामीण में भी अनेक दावेदार सामने आए हैं जिनमे नगर के लिए राहुल बघेल अभिषेक सोनकर संजय अहिरवार रोशनी चौधरी के साथ ही 10 से ज्यादा दावेदार उम्मीद लगाए बैठे हैं ग्रामीण की बात करें तो वहां दावेदारों की संख्या सीमित है। ग्रामीण के लिए सिर्फ दो नाम चल रहे हैं जिनमे शुभम श्रीवास्तव और सौरभ गौतम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button