Video… देखें… JABALPUR NEWS- यूरिया हेराफेरी मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी गायब स्टॉक का नहीं मिल रहा है हिसाब

जबलपुर, यशभारत। कछपुरा रेट पॉइंट से गायब हुई 2640 मेट्रिक टन यूरिया में से कृषि विभाग और पुलिस की जांच के बाद 900 मेट्रिक टन यूरिया का ही हिसाब मिल सका है शेष 1740 मेट्रिक टन यूरिया ना तो पुलिस को किसी गोदाम में मिली है ना ही कृषि विभाग के अधिकारी जांच के दौरान इस यूरिया का पता लगा पाए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जबलपुर व आसपास के जिलों में किसानों को वितरण के लिए आई यूरिया में से 2640 मैट्रिक टन यूरिया का हिसाब नहीं मिल रहा था और यह यूरिया ट्रांसपोर्टर द्वारा संबंधित जिलों में भी नहीं भेजी गई थी जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद पूरे मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने सप्लाई करने वाली कंपनी व उसके डीलर डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी और उक्त मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।
समर वर्मा एडिशनल एसपी क्राइम ने बताया कि नियमों के अनुसार जो कंपनी सरकार को सहकारी समितियों में खाद बेचने के लिए सप्लाई करती हैं उन्हें 70% स्टॉक सहकारी समितियों को देना होता है और 30% स्टॉक वे अपने डीलर डिस्ट्रीब्यूटर को दे सकते हैं लेकिन इस पूरे मामले में गोलमाल करते हुए डीलर डिस्ट्रीब्यूटर ने एक बहुत बड़ी मात्रा सीधे निजी दुकानों के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाते हुए किसानों को बेच दी गई। जिसके बाद पूरा मामला जबलपुर से लेकर भोपाल तक गरमा गया और मुख्यमंत्री के दखल के बाद f.i.r. हुई और गिरफ्तारियां हो रही है