इतनी धूप में आप आए धन्यवाद : प्रियंका गांधी
मंच पर पहुंची प्रियंका गांधी, उत्साहित कार्यकर्ताओं को हाथ उठाकर जमकर किया अभिवादन साथ में पहुंचे राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
जबलपुर, यशभारत । देश की लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी ने आम सभा में पहुंचते ही सभी कार्यकर्ताओं और जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सभा में मौजूद आम जनता ने जमकर अपनी नेता को देखकर तालियां बजाई । पूरे गोलबाजार में प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगे।मंच में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रामेश्वर नीखरा जय प्रकाश अग्रवाल, सांसद नकुल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, नकुल नाथ, शोमा ओझा , नूरी खान पहुंच गयी है जिसमें बांयी ओर विधायकों का मंच अलग और दांयी ओर कांग्रेस कमेटी का मंच अलग लगा हुआ है । वहीं दूसरी ओर विधायक मंच में मौजूद विधायक संजू शर्मा,वैभव पटेल,एन पी प्रजापति, के के मिश्रा निशांत चतुर्वेदी, जीतू पटवारी आदि विधायक मौजूद है ।
प्रियंका गांधी के पोस्टर पहन कर पहुंची महिला कार्यकर्ता
कार्यक्रम में सबसे ज्यादा महिला वर्ग में उत्साह नजर आ रहा है वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम अटेंड करने अन्य जिलों से कम से कम 3000 महिलाएं शहर पहुंची हुई है जो लगातार प्रियंका गांधी को लेकर उत्साहित भाषण देते हुए नजर आ रही है। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओंं ने नारी सम्मान योजना के पोस्टर अपने शरीर पर लगाए हुए हैं जिसमें सशक्त बेटी और समृद्ध नारी लिखा हुआ है और प्रतिमाह 1500 रुपए और गैस सिलेण्डर में 500 रुपए की बात कही जा रही हैं।
सेवा दल के पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
इस दौरान सेवा दल के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे और लगातार प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए हुए हैं पन्ना के सेवा दल के अध्यक्ष का कहना है कि हमने ये ठाना है कि भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
युवा कांग्रेस ने भी दिखाया दम
जैसा कि विदित हो युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पिछले तीन दिनों से शहर में बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अपनी नेत्री के स्वागत के लिए प्रदेश स्तर के और अन्य जिलों के कार्यकर्ता पहुंचे। इसी दौरान शहर के जिला अध्यक्ष जतिन राज अपनी पूरी टीम के साथ प्रियंका गांधी का स्वागत करने पहुंचे।
पानी की बोतल चर्चा में
कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरी सभा में जो पानी की बोतल बांटी जा रही है उसमें कांग्रेस
संगठन के नेताओं की फ ोटो के साथ मध्य प्रदेश की पुकार, कांग्रेस सरकार का स्लोगन अंकित कर के पूरी पानी की बोतल सभा में बांटी गई है।