जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बरेला बायपास में भीषण सड़क हादसाः टैंकर-ट्रक में भिंड़त दोनों के चालक फंसे सड़क में बह गया कई लीटर डीजल

जबलपुर, यशभारत। बरेला बायपास में एक भीषण सड़क हादसे में दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आमने-सामने से ट्रक और टैंकर पर जोरदार भिंड़त हो गई जिसकी वजह से दोनों वाहन पलट गए और दोनों के चालक फंसकर रह गए। घटना की वजह से दोनों वाहनों का हजारों लीटर डीजल सड़क पर फैल गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बरेला पुलिस ने पहंुचकर रेस्क्यू किया और फंसे दोनों चालकों को निकालने में प्रयास किया गया।