इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

Modi said, well done: पीएम से मिली चेम्पियन टीम इंडिया ,मोदी ने कहा,शाबास

WhatsApp Icon Join Yashbharat App

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत में पहला कदम रख दिया है. रोहित शर्मा के अगुवाई में हमाारे चैंपियन गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे.

भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंची। एयरपोर्ट से होटल तक टीम का ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा,जय सूर्या समेत सभी खिलाडिय़ों ने भांगड़ा, और गिर्दा डांस किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के साथ केट काटा। होटल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऋ षभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भांगड़ा करते नजर आए। होटल में ही टीम ने स्पेशल केक काटा। जिसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अंदाज में ही होटल मैनेजमेंट ने बनवाया था।

 ALL SO READ:- Naga Sadhu dreamed of becoming : नागा साधु को आया अर्द्धनारीश्वर बनने का सपना: केदारनाथ से इंदौर पहुंचकर कराया जेंडर चेंज, चेन्नई में भी निकलवाए थे कुछ आर्गन

भारतीय टीम आज पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली.भारतीय टीम ने 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएमओ आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेकफास्ट किया। उन्होंने एक एक खिलाड़ी से मुलाकात कर बधाई दी उनके साथ नाश्ते पर चर्चा की और सम्मानित भी किया। उन्होने खिलाडिय़ों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि वेलडन , आप पर देश को गर्व है। पीएम मोदी से मिलने के लिए टीम इंडिया ने नई और खास जर्सी पहनी थी। दरअसल इस जर्सी का कलर पहले जैसा ही है लेकिन जर्सी के बीच में चैंपियंस लिखा है। वहीं टीम इंडिया की जर्सी पर एक और स्टार बढ़ गया है। जिनमें से स्टार टीम इंडिया के साल 2007 में जीते गए टी20 विश्व कप और दूसरा स्टार अब दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए बढ़ा है।

सूर्यकुमार ने ढोल की बीट पर भांगड़ा

क्रिकेटप्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट और होटल पहुंचकर अपने चैंपियंस का स्वागत किया. कैप्टन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जब ढोल बजते देखा तो खुद को रोक नहीं पाए. इन दोनों के साथ अन्य खिलाड़ी भी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए. सूर्यकुमार यादव खुलकर नाचे. उनका डांस देख सब हैरान रह गए।

ALL SO READ:- Horrific road accident in Churiya village of Bargi : बरगी के ग्राम चूरिया में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौतः पिकअप ने मारी टक्कर

17 साल बाद T20 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, PM मोदी ने दी बधाई, गृह मंत्री अमित  शाह और सीएम योगी ने कही ये बात » LIVE INDIA NEWS

मुंबई में शाम को विक्ट्री परेड

टीम इंडिया मुंबई रवाना हो गई है जहां शाम 5 बजे से टीम की विक्ट्री परेड होगी। यह 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की ब्रिगेड की तरह ही होगी। टीम नरीमन पॉइंट से ओपन रूफ बस से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा, यहां फैंस को फ्री एंट्री दी जाएगी। 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम का स्वागत भी कुछ इसी अंदाज में हुआ था। भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता थी. इसके बाद से ही भारतीय फैंस चैंपियन टीम के स्वागत के लिए बेकरार हैं. भारतीय क्रिकेटरों पर स्वदेश वापसी के बाद इनामी राशि की बारिश भी होने वाली है. बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है.

टीम के लिए नाश्ते में छोले भटूरे

आईटीसी मौर्या के कार्यकारी शेफ शिवनीत पहोजा ने कहा, ‘केक टीम की जर्सी के रंग का है। इसकी खासियत यह ट्रॉफी है, यह देखने में असली ट्रॉफी जैसी लग सकती है, लेकिन यह चॉकलेट से बनी है। यह विजेता टीम के लिए हमारा स्वागत है। हमने विशेष स्थान पर नाश्ते की व्यवस्था की है और हम उन्हें एक विशेष नाश्ता देंगे।पहोजा ने कहा कि नाश्ते में भारतीय व्यंजनों का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि टीम काफी समय से देश से बाहर थे। खिलाड़ी छोले भटूरे के बारे में काफी मौकों पर बात करते हैं और इसे भी नाश्ते में शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu