लापरवाही की हदें पार.. कई बार फोन लगाने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, लहूलुहान ग्रामीण को परिजन खुद ले गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बेलखेड़ा के ग्राम जुगपुरा में तेंदुआ ने ग्रामीण पर किया था हमला
जबलपुर,यशभारत। लापरवाही की हद क्या होती है इसकी बानगी उस वक्त देखी गई जब तेंदुआ के हमले से लहूलुहान हुए 40 वर्षीय व्यक्ति के परिजन 108 एंबुलेंस को बुलाने कॉल करते रहे लेकिन उसके बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परेशान परिजन घायल व्यक्ति को बाइक में बैठाकर करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेलखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए जुगपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय गौतम मल्लाह को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूरी घटना बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जुगपुरा की है ।
बेलखेड़ा बीट के वनरक्षक इंद्रपाल लोधी ने बताय कि जुगपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय गौतम मल्लाह तेंदुपत्ता तोड़ने गांव के जंगल में गया था यहां से जब वह लौट रहा था तो उस पर तेंदुआ ने हमला कर दिया।
नौरादेही अभ्यारण से जुड़ी है बेलखेड़ा की सीमा
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेलखेड़ा की सीमा नौरादेही अभ्यारण से लगी हुई है। यहां पर अक्सर तेंदुआ और अन्य जंगली जानकारी पानी की तलाश में जंगल से भटककर पहुंच जाते हैं। ग्रामीणो का कहना है कि हाल के दिनों में तेंदुआ का मूवमेंट यहां पर बढ़ गया है। उधर बेलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में जंगली जानवरों के काटने से आधा दर्जन केस आ चुके है। जिसके कारण यहां पर ग्रामीणों में जंगली जानवरों का भय बना हुआ है।
०००००००००००००
०००००००००००००