
दिल्ली,एजेंसी। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे वहीं टीम का उपकप्तान बदल दिया गया है. ऋषभ पंत चोट के चलते बाहर हैं इसलिए उपकप्तान रवींद्र जडेजा बनाए गए हैं. सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है. देवदत्त पडिक्कल-अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. बड़ी खबर ये है कि करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. करुण नायर-साई सुदर्शन इंग्लैंड सीरीज में फेल रहे थे, वो चार टेस्ट में एक ही अर्धशतक लगा पाए थे.
भारत की टेस्ट टीम
टेस्ट टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और नारायण जगदीशन.को शामिल किया गया है।
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज 2 अक्टूबर से
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को इशारों ही इशारों में चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत को उसके घर पर हरा सकती है तो वो भी ऐसा कर सकते हैं.







