जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर माॅडल स्कूल के शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल पसंद नहींः तबादला होने के बाद भी प्राचार्य-डीईओ ने नहीं किया रिलीव

जबलपुर, यशभारत। पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर में पदस्थ करीब आधा दर्जन शिक्षकों का तबादला मप्र सरकार की महत्वकांक्षी सीएम राइज योजना के स्कूलों में हुआ है। सभी शिक्षकों को 1 जून को संबंधित तबादले वाले सीएम राइज स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी थी लेकिन जानकर हैरानी होगी कि माॅडल स्कूल प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी ने इन्हें रिलीव ही नहीं किया। जबकि अन्य जिलों में शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल के रिलीविंग दे दी गई है। कहा जा रहा है कि जबलपुर इकलौता स्कूल जहां के शिक्षकांे को सीएम राइज योजना पसंद नहीं है इसलिए तबादला वाले स्कूल में जाना नहीं चाहते हैं।

WhatsApp Image 2022 06 01 at 9.07

मप्र सरकार योजना फ्लाप हो शिक्षकों ने बनाया मन
माॅडल स्कूल जबलपुर के शिक्षक जिस मंशा से सीएम राइज स्कूल में जाना नहीं चाहते है उससे स्पष्ट हो गया कि वह मप्र सरकार की इतनी महत्वपूर्ण योजना को सफल होना नहीं देना चाहते हैं। मप्र सरकार का योजना शुरू करने का मकसद यही है कि मप्र की शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर हो। सीएम राइज के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और इसके लिए सरकार मनचाहा पैसा भी खर्च कर रही है।

13 copy

12

आयुक्त के आदेश हवा में
लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 1 जून को उन शिक्षकों को रिलीव कर दिया जाए जिनका तबादला सीएम राइज स्कूलों में हुआ है। परंतु जबलपुर जिले मंे इसका पालन नहीं हुआ है शेष जिलों में एक जून को सभी शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।

11 10 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App