SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में टीचर की बर्बरता: 9वीं के स्टूडेंट को कई तमाचे जड़े, बच्चे ने खाना-पीना छोड़ा

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में एक महिला टीचर की बबर्रता का मामला सामने आया है। टीचर ने 9 वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थी को इतने चांटे मारे की उसने खाना-पीना छोड़ दिया। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ जब पैरेंटस ने सुबह आकर स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। हालांकि स्कूल प्राचार्य ने पूरे प्रकरण में टीचर और स्कूल की गलती मनाते हुए बच्चे के पैरेंटस से माफी मांगकर दोबारा ऐसी गलती नहीं होने की बात कही।
जानकारी के अनुसार महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में 9वीं और 11 वीं के फाइनल एग्जाम शुरू हो गए हैं। जिसके चलते कक्षा 9वीं में पढऩे वाले एक छात्र शरारत करते हुए अपनी टेबिल के रोल नंबर बदल दिए। सुबह जब टीचर परीक्षा कक्ष में पहुंची तो रोल नंबर चैक किए तो एक छात्र का रोल नंबर और कुर्सी बदली नजर आई। इस पर महिला शिक्षिका नाराज हो गई और उसने परीक्षा देने पहुंचे सभी छात्रों से पूछा कि रोल नंबर बदलने की हरकत किसने की है। तभी कुछ छात्रों ने 9वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र का नाम बता दिया। टीचर ने शरारत करने वाले छात्र को बुलाया और सबके सामने कई तमाचे जड़ दिए, टीचर की मार से आहत छात्र जब स्कूल से घर पहुंचा मामले की जानकारी पैरेंटस को दी।

खाना-पीना छोड़ दिया
बताया जा रहा है कि टीचर की मार से आहत हुए 9वीं कक्षा का छात्र जब स्कूल से घर पहुंचा तो वह किसी से बात किए बगैर ही सो गया। पैरेंटस ने खाना दिया तो उसने खाना खाने से मना कर दिया। पैरेंटस ने इसका कारण पूछा तो उसने स्कूल में टीचर द्वारा की बर्बरता की पूरी जानकारी दे दी। सुबह पैरेंटस स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्कूल प्राचार्य और टीचर द्वारा पूरे मामले में खुद को दोषी मानते हुए माफी मांगी। स्कूल प्राचार्य का कहना था कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी इस बारे में टीचर से लिखित में लिया गया है। प्राचार्य ने माना है कि बच्चों की शरारत पर शारीरिक प्रताडऩा नहीं दी जा सकती है, टीचर ने भी अपनी गलती मान ली और स्कूल आने पर बच्चे से माफी मांगने का आश्वासन दिया है।

इनका कहना है
एक बच्चे की शरारत पर टीचर द्वारा पीटा गया था परंतु जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया था। पैरेंटस स्कूल आए थे उनको समझाकर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया गया है। बच्चा जब स्कूल आएगा तो उससे टीचर द्वारा माफी मांगी जाएगी।
ममता भट्टाचार्य,प्रिंसिपल महर्षि स्कूल

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image