बिज़नेस

Stock Market निवेशकों के लिए बड़ी खबर,अडानी ग्रुप के इन 3 शेयरों जबरदस्त मिल कवरेज 

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Stock Market:- निवेशकों के लिए बड़ी खबर,अडानी ग्रुप के इन 3 शेयरों जबरदस्त मिल कवरेज यह खबर आपके ल‍िए है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के शेयर की सर्किट लिमिट में बदलाव क‍िया है। बीएसई की तरफ से अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी विल्मर लिमिटेड की सर्किट लिमिट को 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। वहीं, अडानी पावर की सर्किट लिमिट पहले 5% थी, ज‍िसे बढ़ाकर अब 20% कर द‍िया गया है।

अडानी के शेयर में उछाल

बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में अडानी विल्मर और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में ग‍िरावट देखी गई।  अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.71% की तेजी के साथ 999.90 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पावर का शेयर 8.80 (3.35%) रुपये की तेजी के साथ 271.80 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) ने अडानी एंटरप्राइजेज की स‍िक्‍योर‍िटीज को अल्पकालिक एएसएम ढांचे से हटा दिया।

BSE और NSE ने क्या कहा

बीएसई BSE और एनएसई NSE ने 24 मई को अडानी एंटरप्राइजेज को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) ढांचे के तहत रखा। आपको बता दें हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से इसी साल 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी और शेयर के मूल्‍य में हेरफेर का आरोप लगाकर एक र‍िपोर्ट जारी की गई थी. इसके बाद ग्रुप के शेयरों में भारी ग‍िरावट दर्ज की गई थी। अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए क‍िसी भी प्रकार की हेरा फेरी से साफ इनकार कर द‍िया था।

यह भी पढ़े :-

share market ब्रोकरेज भी झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक पर बुलिश, 1 साल में FD से 10 गुना रिटर्न! अभी तो और चढ़ेगा ये शेयर

share market टाटा के इस स्टॉक का बढेगा भाव, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा अपडेट क्या होगी इसकी टारगेट प्राइस 

shere market इस बैंकिंग स्टॉक ने पकडी रहा तगड़ी रफ़्तार, क्या आपके पास है ये स्टॉक

Stock Market निवेशकों के लिए बड़ी खबर,अडानी ग्रुप के इन 3 शेयरों जबरदस्त मिल कवरेज 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button