Honda Electric Activa दी जा रही है मात्र 18,000 रुपये में, होगी अब डीजल पेट्रोल से चिंता दूर, जाने इसके फीचर्स
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Honda Electric Activa दी जा रही है मात्र 18,000 रुपये में, होगी अब डीजल पेट्रोल से चिंता दूर, जाने इसके फीचर्स अब मार्केट में इलेक्ट्रिक के जमाने पेट्रोल भरवाना बाइक मालिक को बहुत बुरा लगता है। क्योंकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने सभी को इलेक्ट्रिक के विकल्प चुनने पर मजबूर कर दिया है। साथ ही अब कुछ कंपनियों के पुराने मॉडल वर्तमान में भी अपडेट होकर लॉन्च होते रहते हैं। अब हौंडा ने भी Electric Activa को पेश किया है।
Honda Electric Activa दी जा रही है मात्र 18,000 रुपये में, होगी अब डीजल पेट्रोल से चिंता दूर, जाने इसके फीचर्स
आपको बता दे की अब टू-व्हीलर्स के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाने वाली कंपनी GoGoA1 ने हौंडा एक्टिवा को भी लिस्ट में रखा है। इस कंपनी ने Honda Activa के लिए भी इलेक्ट्रिक किट तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक किट को लगाने के बाद आप 3 साल तक सभी खर्चों से फ्री हो जाएंगे। साथ ही इसमें
Honda Electric Activa Range
कम्पनी GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट में 60V और 1200W पावर की BLDC हब मोटर लगाई है। यह रिजेनरेटिंग सिन वेब कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है। इस एक्टिवा में 72Volt 30Ah का बैटरी पैक दिया है, जिसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये होगी। यह एक्टिवा सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज में दी जा रही है।
Bullet के जैसा लुक ले कर पेश हुई Jawa की दबंग 350cc बाइक, रॉयल फीचर्स के साथ मजबूत इंजन
Honda Activa Electric Kit Price
अब GoGoA1 द्वारा निर्मित यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट हाइब्रिड और कम्पलीट इलेक्ट्रिक दोनों में पेश है। होंड एक्टिवा के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक किट की कीमत 18,330 रुपये है और यह 23,000 रुपये में आपके पड़ेगा। जीएसटी भी किट की कीमत में जोड़कर दिया जाएगा।