जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
भोपाल में तलवार कांड से हड़कंप: सरेराह बुजुर्ग को तलवार मारी…..पढ़े पूरी खबर

भोपाल यश भारतl भोपाल के शाहजहानाबाद थाना अंतर्गत करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक बुजुर्ग को घेर कर तलवार से जानलेवा हमला किया इस वारदात के पास क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति हैlयहां उसके साथ जमकर मारपीट की। सड़क पर आने के बाद एक युवक ने पीड़ित के सिर में तलवार मार दी। उनके दो बेटों के साथ भी मारपीट की गई।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात के CCTV फुटेज सामने आए। विवाद कार में पहले काम कराने को लेकर हुआ था। हालांकि पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं में दोनों दोनों पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया है।