जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का बयान, नहीं लड़ूंगा चुनाव, 24 घंटे का नेता नही हूं

जबलपुर, यशभारत। राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक कृष्ण तन्खा ने जबलपुर में बयान दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, उनका कहना है कि वह 24 घंटे के नेता नहीं है और एक नेता को पूरे समय सक्रिय रहना पड़ता है। मेरे पास वकालत से लेकर सामाजिक कार्य है इसलिए वह किसी भी तरह का चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह बात उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सांसद और मंत्रियों को टिकिट दिए जाने पर कही। मालूम हो कि आज सुबह 11 बजे से मानस भवन प्रांगण में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए जबलपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों की 400 गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। श्री तन्खा के परिवार द्वारा 400 सिलाई मशीनें गरीब और अपने पैरों पर खड़े हो स्वरोजगार करने की इच्छुक महिलाओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। श्री तन्खा ने बताया कि उन्होंने महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु ही आज के दिन का चयन किया है, ताकि महिलायें स्वावलंबी बन सकें।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button