जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मां की ममता हुई शर्मसार : सड़क के किनारे मिली लगभग 3 माह की बच्ची
रीवा l जवा थाना अंतर्गत ग्राम कुशमैदा मे मानवता को शर्मसार कर दिल को दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पर आज सुबह गांव के लोगों ने सड़क के किनारे लगभग तीन माह की एक बच्ची को लावारिस हालत में पड़ी देखा है तत्काल लोगों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी l
जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही जवा पुलिस डायल 100के साथ बिना देर किए मौके पर पहुंची और देखा की लगभग तीन माह की अज्ञात जीवित मासूम बच्ची लावारिस हालत में बब्बू सोनकर पिता महावीर सोनकर के घर के पास पड़ी हुई है। उक्त मासूम बच्ची को जवा पुलिस द्वारा जवा थाने में लाया गया जहां पर बच्ची सकुशल है और आगे की कार्यवाही की जा रही है,