
जबलपुर यश भारत । शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ बदमाशों ने एक सराफा कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर उसके घर से 76 ग्राम सोना लूट लिया। यह घटना गुरुवार दोपहर को शुरू हुई और देर शाम तक पुलिस और परिजनों को सकते में डाले रही।
घटना का घटनाक्रम – झांसा देकर किया था अगवा
पुलिस ने बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर अंकित को बरेला क्षेत्र से घायल अवस्था में बरामद कर लिया। अंकित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर को दो युवक और एक युवती उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने सोना बेचने का बहाना बनाया और अंकित को बताया कि उनके पास बरेला में और भी सोना है। अंकित उनके बहकावे में आ गए और अपनी बाइक से उनके साथ बरेला की ओर चल दिए। बिलहरी के पास युवती उतर गई।
बरेला पहुँचते ही बदमाशों ने अंकित को बंधक बना लिया, उनके साथ मारपीट की और कट्टा अड़ाकर उनके घर पर वीडियो कॉल किया, जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने राजाराम सोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सराफा बाजार और अन्य संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। यह पूरी वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि बदमाशों ने बेहद ही चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल जारी है।







