जबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत ब्रेकिंग -सेंट ग्रेवियल स्कूल को बम से उड़ाने की खबर निकली अफवाह, मची खलबली, पुलिस ने स्कूल घेरा, पालकों को सूचना दे बच्चों को घर भेजा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2025 02 18 at 12.48.26 PM

जबलपुर यशभारत। आज सुबह रांझी स्थित सेंट ग्रेवियल स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां बम होने की खबर पहुंची।आनन फानन में स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों के बैग मैदान में रखवा लिए और पुलिस को खबर कर बच्चों के अभिभावकों को सूचित कर बिना बैग के उन्हें सुरक्षित घर ले जाने के निर्देश दिए।खबर पाकर पुलिस भी सदल बल मौके पर पहुंच गया है।इन पंक्तियों के लिखे जाने तक स्कूल परिसर में बारीकी से जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह होम वार्षिक एक्जाम देने के लिए बच्चे पहुंचे।बच्चों ने परीक्षा देना भी शुरू कर दिया।इसी बीच परीक्षकों ने फटाफट बच्चों से कापियां छीन ली और उन्हें मैदान में इकट्ठा कर लिया।पालकों को सूचित करने के बाद उनके बैग बाटल को मैदान में इकट्ठा कर एक एक कर स्कूल से बाहर निकाल दिया।

WhatsApp Image 2025 02 18 at 12.34.28 PM

स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात, बम स्क्वॉड कर रहा जाँच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँच गया और पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जाँच जारी है। पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची है और हर कोने की बारीकी से जाँच कर रही है।

WhatsApp Image 2025 02 18 at 12.34.27 PM 1
मेल की हो रही है जांच
पुलिस द्वारा लगातार जिस मेल आईडी से मेल किया गया है उसकी जांच की जा रही है। हो सकता है किसी शरारती बच्चे की भी शरारत हो क्योंकि परीक्षा का समय चल रहा है और बच्चे कभी-कभी मानसिक दबाव में आकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं इसलिए वह कायदा शांतिपूर्वक मेल की जांच की जा रही है

अभिभावको से की गई शांत रहने की अपील
वहीं दूसरी तरफ पुलिस व स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अभिभावकों को शांत रहने की अपील की गई है किसी भी प्रकार से ना घबराने को लेकर कहा गया है पुलिस का कहना है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और यह एक अफवाह थी जिस पर ध्यान न देने की जरूरत है।

WhatsApp Image 2025 02 18 at 12.34.27 PM

सेंट ग्रेवियल स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा यह शिकायत की गई की सुबह उनके पास एक मेल आया जिसमें की स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी इसके उपरांत जांच में पता चला कि यह एक महज कोरी अफवाह है और किसके द्वारा यह मेल किया गया है इसके बारे में पुलिस पता लगाने में लगी हुई है ।
मानस द्विवेदी
रांझी,थाना प्रभारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button