श्रीदेवी की माँ बनाना चाहती थी साउथ के इस नामी अभिनेता को अपना दामाद, लेकिन फिर चाहकर भी नही हो पाया था यह रिश्ता ये थी वजह

श्रीदेवी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री रह चुकी हैं जिनकी खूबसूरती के सभी लोग दीवाने थे। दरअसल इस खूबसूरत अभिनेत्री ने जब बॉलीवुड में अपना कदम रखा था तब देखते ही देखते वह लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गई थी और तमाम नामी अभिनेता श्रीदेवी के साथ शादी करना चाहते थे। चाहे वह मिथुन हो या फिर धर्मेंद्र हो हर अभिनेता श्रीदेवी को मन ही मन पसंद करने लगा था लेकिन श्रीदेवी ने खुद बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक बोनी कपूर को अपना जीवनसाथी बनाया था। हालांकि श्रीदेवी की मां बोनी कपूर को दामाद के रूप में बिल्कुल पसंद नहीं करती थी और वह चाहती थी कि दक्षिण भारत के नामी अभिनेता कमल हासन उनके दामाद बने। आइए आपको बताते हैं कमल हासन ने कैसे इस बात का जिक्र किया है कि उनके पास एक बार श्रीदेवी की मां अपनी बेटी की शादी का अनुरोध लेकर उन पास आई थी लेकिन उन्होंने श्रीदेवी से शादी करने से इनकार कर दिया था।
श्रीदेवी से शादी करने को कहा था उनकी मां ने कमल हासन को, कमल हासन ने कर दिया था साफ रूप से इंकार
श्रीदेवी जो अब इस दुनिया में नहीं है हाल ही में उनके बारे में दक्षिण भारत के सबसे नामी अभिनेता और फिल्म निर्देशक कमल हासन ने सच्चाई बताई है। कमल हासन ने बताया है कि एक समय में जब वह और श्रीदेवी कई फिल्मों में काम कर चुके थे तब हर किसी को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती थी। कमल हासन ने बताया कि उनकी और श्रीदेवी की शानदार जोड़ी को देखकर श्रीदेवी की मां एक बार उनके पास आई थी और यह कह रही थी कि उन्हें श्रीदेवी के साथ में शादी कर लेनी चाहिए। कमल हासन श्रीदेवी की मां के इस बात से थोड़े सोच में पड़ गए थे लेकिन आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों उन्होंने इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया था।