
जबलपुर,यशभारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अवसर पर कलाकारों द्वारा सामाजिक फिल्म हमें क्या बनाई जा रही है विधायक अभिलाष पांडे और फिल्म निर्देशक विकास पांडे द्वारा इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया। यह फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी और देश को समर्पित की गई है।
फिल्म समाज मे एक दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित करती है..जिसका उदेश्य समाज मे एक सकारात्मक बदलाव लाना है..कि लोग एक दूसरे की मदद करें. फिल्म निर्देशक विकास पांडे ने बताया कि.हम सब कलाकार ये फिल्म पीएम मोदी को समर्पित करते हैं..और उनके जन्म दिन के मोके पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं. जो हम कलाकारों की तरफ से मोदी जी के जन्म दिन का उपहार है। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रघुवीर यादव. (पंचायत सीरीज फ़ैम) ने भी फिल्म की कहानी.और निर्देशक.की तारीफ की है रघुवीर यादव ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनानी चाहिए जिसे समाज में जागरुकता लाई जा सके।

A.V.P प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जा रही फिल्म में बताया गया है कि समाज में हम लोग कई लोगों की मदद करना ये सोच के छोड़ देते हैं कि हमें क्या करना।” फिल्म समाज के लोगों को एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म में डॉक्टर और समाज को एक संदेश है कि अगर हम किसी की मदद करें तो कई जिंदगियाँ बचा सकते हैं।
शहर के कई नए कलाकारों को मिला मौका
फिल्म की स्टोरी विकास पांडेय ने लिखी है जो फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। फिल्म के प्रमुख कलाकार। विकास पांडे हैं जिनके डायरेक्शन के साथ-साथ अभिनय भी किया है। इसके अलावा। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस.अदिति (वैशाली.).आचमन पांडे ने प्रमुख भूमिका निभाई है इसके अलावा शहर के कलाकार राजेश पटेल.अनिल सोनी.कमलेश.चोबे.ने भी अभिनय किया है।मेकअप शहर की कल्पना क्षत्रिय ने किया है .और एडिटिंग पवन मालवीय ने की है कैमरा मैन शहर के संतोष मालवीय ..प्रोडक्शन हेड शुभम मिश्रा.और सीमा पांडे हैं। ग्राफिक्स.और पोस्टर. और बैक जीतेंद्र .सिंह. साईं ग्राफिक्स.ने किया इसके अलावा शहर के कई नए कलाकारों को भी इस मोका दिया गया है। इसमें शहर प्रसिद्ध डॉक्टर. दीपक बहरानी ने भी अभिनय किया है..इसके अलावा.जमेजय जामदार.पुष्पराज पटेल.पंकज आसाटी ..डॉक्टर मुखर्जी का भी सहयोग रहा है इसके अलावा बॉम्बे, नागपुर के कलाकार भी अपना योगदान देंगे।
फिल्म निर्देशक विकास पांडे पहले भी यशराज फिल्म प्रोडक्शन,धर्मा, प्रकाश झा,राज कुमार संतोषी.सोनी लिव.. क्राइम सीरीज़ .जैसे बड़े प्रोडक्शन के साथ..साउथ की फिल्म .जावेद अली .कुमार शानू के एल्बम में भी काम कर चुके हैं।शहर के नए कलाकारों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर.प्लेटफ़ॉर्म देना उनका उदेश्य है।







