चवन्नी के भाव बिक रहे थे टाटा ग्रुप के शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने खरीदा तो ऐसा रन किया की करा दी करोड़ों की कमाई

चवन्नी के भाव बिक रहे थे टाटा ग्रुप के शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने खरीदा तो ऐसा रन किया की करा दी करोड़ों की कमाई भारत देश की टाटा ग्रुप कंपनी सबसे विश्वसनीय ब्रांड्स में से एक है। इसकी विभिन्न कंपनियों और उनमे बनाये गए प्रोडक्ट्स लोगों को काफी पसंद आते है। फिर बात चाहे टाटा नमक की हो या नैनो कार, लोगो के साथ-साथ टाटा ग्रुप की कंपनियों ने अपने शेयरधारकों का पुरे तरिके से दिल जीत लिया है। 1984 में शुरू हुई टाइटन (Titan) ने ग्राहकों से लेकर निवेशकों तक अपनी सेवाओं और रिटर्न से सबको खुशकरा दिया था। आपको बता दे की महज 2 दशक में टाइटन के शेयरों ने 72,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके आकड़ो को कैलकुलेट करना आसान नहीं है आइये इसके पुरे डिटेल्स के बारे में बात करते है।
चवन्नी के भाव बिक रहे थे टाटा ग्रुप के शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने खरीदा तो ऐसा रन किया की करा दी करोड़ों की कमाई

आपको जानकरी दे की आज से करीब 22 साल पहले की बात है यानि की साल 2000 में किसी निवेशक ने टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसके निवेश की कीमत 7.20 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती थी।
कंपनी का मार्केट कैप का रिकॉर्ड लेवल
आपको बता दे की टाइटन कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चूका है। वहीं, कंपनी ने अपने शेयरों पर 20 साल में 72,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। बड़ी बात है कि रिटर्न के मामले में यह कंपनी टाटा ग्रुप से आगे है। क्योंकि 20 साल के औसत कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट की बात के बारे में जाने तो टाइटन का सीएजीआर 40 फीसदी है इस समय में टाटा ग्रुप का CAGR 20 फीसदी रहा है।
चवन्नी के भाव बिक रहे थे टाटा ग्रुप के शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने खरीदा तो ऐसा रन किया की करा दी करोड़ों की कमाई

20 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया था पैसा
टाइटन की शुरुआत 26 जुलाई 1984 को हुई थी। शुरुआत में कंपनी घड़ियों के निर्माण का कारोबार करती थी। फिर 1995 में तनिष्क की शुरुआत हुई। 2002 में जब राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के शेयर खरीदे थे तब 1 शेयर की कीमत (Titan Share Price) तीन रुपए थी। आज कंपनी का एक शेयर 2800 रुपए के करीब पहुंच चुके है।
यह भी पढ़े :-
Multibagger Stock पेनी स्टॉक में प्रतिदिन लग रहा हाई सर्किट, 6 महीने में दे चुका है 294% का वापसी
चवन्नी के भाव बिक रहे थे टाटा ग्रुप के शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने खरीदा तो ऐसा रन किया की करा दी करोड़ों की कमाई