Share Market इस शेयर में नहीं थम रही तेजी सेंसेक्स उछाल के साथ 66475 के पार,निफ्टी 19820 पर ओपन

Share Market इस शेयर में नहीं थम रही तेजी सेंसेक्स उछाल के साथ 66475 के पार,निफ्टी 19820 पर ओपन आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की शेयर बाजार में निवेश करना किसी मुसीबत से कम नहीं है, जी हां फिर भी लोग इस बाजार में निवेश करते है और निहाल हो जाते है जैसे मानो की पैसो में पंख लग गए है जी हां और अब शेयर बाजार की चाल में आज मिलीजुली नजर आ रही है, जिसमे सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में तेजी का रुख बन रहा है। जी हां और यह चीन के नंबर्स के आधार पर भारतीय सेंटीमेंट को मजबूती मिल सकती है, जी हां और इस बाजार की चाल को देखकर लग रहा है आज वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाना सही रह सकता है। आगे की जानकारी आप यहाँ पर देख सकते है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऐसी रही बाजार की ओपनिंग
आपको इसकी जानकारी के लिए ब्बता देते है की यह बीएसई का सेंसेक्स 45.65 अंक चढ़कर 66,473 के स्तर पर खुला होने में कामयाब रहा है। जी हां और यह एनएसई का निफ्टी 9 अंक चढ़कर के 19,820 के स्तर पर ओपन हुआ है। जी हां और यह सेंसेक्स और निफ्टी में बाजार खुलते समय बहुत ही अधिक हलचल भी देखने को नहीं मिली।
सेक्टरवार ऐसा है हाल
जी हां उसके लिए सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी,प्राइवेट बैंकों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है। लेकिन यदि अच्छी की बात करें तो ऑटो, मीडिया औक फार्मा शेयरों में अच्छी मजबूती देखी जा रही है।
निफ्टी के शेयरों में कैसी थी तस्वीर
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की निफ्टी के शेयरों में 50 में से 35 शेयरों में उछाल के साथ कामकाज हो रहा था और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है। और आज फार्मा शेयरों का बोलबाला है और निफ्टी के टॉप 5 स्टॉक्स में से 3 शेयर फार्मा से हैं। जी हां और यह आज निफ्टी के शेयरों में सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, हिंडाल्को, सन फार्मा और डीवीज लैब्स के शेयर टॉप गेनर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे रहा प्री-ओपनिंग में बाजार
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह प्री-ओपनिंग में बाजार में मिलाजुला ट्रेड देखा जा रहा था। जी हां और यह बीएसई का सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर के 6640 के स्तर पर कामकाज कर रहा था। जी हां और वहीं निफ्टी में गिरावट के कारण लो लेवल पर नजर आ रहा है। जी हां एनसई का निफ्टी 121 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19690 के स्तर पर था।
कल ऐसा रहा कारोबार
आपको इसके कल के कारोबार के बारे में बता देते है की यह कारोबार खत्म होने पर भी बीएसई सेंसेक्स 261 अंकों के तेजी के साथ 66,428 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों के तेजी के साथ 19,811 अंकों पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े;-
टोयोटा मार्केट में ला रही ये 3 धांसू SUV, आपने हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा महिंद्रा की कर देगी छुट्टी
मैंने सरकार नहीं गिराई, मैंने अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन किया:-एन पी प्रजापति
AAJ KA RASHI FAL:-कन्या – कारोबार में तरक्की का मौका मिलेगा शत्रुओं से सतर्क रहें
Share Market इस शेयर में नहीं थम रही तेजी सेंसेक्स उछाल के साथ 66475 के पार,निफ्टी 19820 पर ओपन