AAJ KA RASHI FAL:-कन्या – कारोबार में तरक्की का मौका मिलेगा शत्रुओं से सतर्क रहें
दिन सोमवार
मेष आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है क्रोध से बचे
वृषभ सहकर्मी और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा मन में उत्साह बना रहेगा
मिथुन वाणी में नियंत्रण रखें पूरे मन से कार्य करें सफलता मिलेगी
कर्क कार्य व्यवसाय के मामले में दिन लाभप्रद रहने वाला है थकान हो सकती है
सिंह परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा धार्मिक कार्य से मन प्रसन्न होगा
कन्या कारोबार में तरक्की का मौका मिलेगा शत्रुओं से सतर्क रहें
तुला धन के लेनदेन संबंधित मामलों में सतर्क रहें अजनबियों पर विश्वास से बचे
वृश्चिक कार्य क्षेत्र में कार्य की सराहना हो सकती है विद्यार्थी वर्ग को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी
धनु परिवार में धार्मिक आयोजन से मन प्रसन्न रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मकर विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी कारोबारी के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है
कुंभ भूमि भवन की खरीद बिक्री में सतर्क रहने की अति आवश्यकता है
मीन आज आपको मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा