आधी रात को प्रशासनिक अधिकारियों ने लाश मिलने की अफवाह पर खुदवाया गड्ढा,निकला कुत्ते का शव।
अज्ञात कालर के काल से रात भर चला हाइवोल्टेज ड्रामा
जबलपुर। जेल गेट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछले 8 दिनों से लापता अपने कार्यकर्ता को ढूंढने रात के अंधेरे में जेल गेट के पीछे पहुंचे। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि 8 दिन से हमारा कार्यकर्ता लापता है आज लापता युवक के भाई के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें कालर ने कहा कि तुम्हारे भाई की लाश को जेल गेट के पीछे की तरफ एक गड्ढे के अंदर दफनाया गया है,जिसके बाद लापता युवक को ढूंढने उसके परिजन व बजरंग दल के कार्यकर्ता जेल गेट के पीछे पहुंच गए। देखते ही देखते पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। मामला इतना रोचक हो गया कि सभी की नजरें उस गड्ढे पर टिकी रहे।प्रशासनिक अमले द्वारा जब रात को 2:00 बजे उस गड्ढे को खुदवाया गया तो गड्ढे से युवक की लाश तो नहीं मिली पर उस गड्ढे से कुत्ते का शव जरूर मिला जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों को दृश्यम मूवी याद आ गई।
क्या है मामला!!?
लापता युवक के परिजनों के अनुसार 18 जुलाई को सदर निवासी रोहित यादव अपने घर से सुबह दूध बांटने निकला था ।24 घंटे बीत जाने के उपरांत भी वह अपने घर वापस नहीं लौटा ,जिसके बाद परिजनों ने कैंट थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।युवक की तलाश में परेशान परिजनों ने युवक की गुमशुदगी का इस्तेहार अखबार में भी दिया। जिसके बाद आज शाम को एक अज्ञात नंबर से लापता युवक के परिजनों के नंबर पर फोन आया ।अज्ञात कॉलर का कहना था कि 21 जुलाई को सफेद रंग की गाड़ी से आए कुछ लोगों द्वारा लापता युवक को उसने मारते देखा है और जिसको कार वाले लोग मार रहे थे वह तुम्हारा भाई ही है जिसे जेल गेट के पीछे मार के गड्ढा खोदकर गड़ा दिया गया है।

जानकारी देने के बाद नंबर किया बंद
सबसे रोचक पूर्ण बात यह है कि अज्ञात कालर ने परिजनों को जेल गेट के पीछे आम के पेड़ के पास लोकेशन दी।जब परिजन उस स्थान पर आम के पेड़ के नीचे पहुंचे तो परिजनों ने कहा कि सचमुच में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गड्ढे को ताजा मिट्टी से भरा है और उसके ऊपर दो ईंट रख दी। इस प्रकार की अफवाहों से भरी जानकारी देने के बाद कालर ने नंबर बंद कर दिया।
गढ्ढे को खोदने की जिद में अड़े रहे परिजन
परिजनों का कहना था कि कि कहीं ना कहीं यह बात अगर मजाक है तो ठीक है परंतु अगर यह बात सत्य है तो यह सरासर अन्याय वाली बात है की किसी ने हमारे भाई को मारकर इस गड्ढे में दफन कर दिया और प्रशासन अभी तक गड्ढा खोदने की अनुमति प्रदान नहीं कर रहा है।
पहुंचे अधिकारी, खुदवाया गड्ढा
चूंकि पूर्व में मामला बहुत गंभीर लग रहा था इसलिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीधे कलेक्टर से बात की, कलेक्टर द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसडीएम पंकज मिश्रा व कैंट थाना प्रभारी राजकुमार खटीक को मौके पर पहुंचाया गया। अधिकारियों के पहुंचने के बाद रात को 2:00 बजे गड्ढा खोदा गया और युवक की लाश की बात अफवाह निकल गई।
अफवाहकर्ता पर पुलिस की पैनी नजर
वहीं दूसरी ओर जब अज्ञात कॉलर की बात महज अफवाह निकली तो उसके बाद पुलिस द्वारा मामले पर अपनी पैनी नजर बना ली गई है ।पुलिस का कहना है कि हमारे द्वारा इस अज्ञात कॉलर की जानकारी जुटाई जा रही है और उस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि जिस प्रकार से यह अफवाह चारों तरफ फैल रही थी उससे कहीं ना कहीं मामले को आधार बनाकर माहौल को अराजक बनाने की तैयारी थी। परंतु गड्ढा खोदते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।
अज्ञात युवक की लाश को बोरे में भरकर दफनाने की बात सामने आई थी परंतु जब गढ्ढे को खोदा गया तो वहां से कुत्ते का शव बरामद हुआ है।
राजकुमार खटीक
केंट टीआई
जेल गेट के पीछे तालाब के पास युवक की लाश मिलने की अफवाह सामने आई है पुलिस अमले के साथ मिलकर जब गढ्ढा खुदवाया गया तो गढ्ढे से कुत्ते का शव मिला है
पंकज मिश्रा
एस डी एम