संत रविदास आश्रम ग्वारीघाट तक दिनभर अलग-अलग स्थानों में सफर करेगी यात्रा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जबलपुर,यशभारत। संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही समरसता यात्रा का आगमन सोमवार को शहरी सीमा में हुआ। आईटीआई चौक पर शहर के संतों और जनप्रतिनिधियों द्वारा पादुका पालकी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिस दौरान संत रविदास जी की चरण पादुका का पूजन हुआ। इस मौके पर संतों के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शरद जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, आशीष दुबे सहित सभी समाज के लोगों की उपस्थिति रही। आयोजन में रविदास समाज जबलपुर के साथ सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि संत रविदास जी सिर्फ अनुसूचित जनजाति के संत नहीं थे उन्होनें हर वर्ग के साथ हिंदू जाति के उत्थान के लिए अहम योगदान दिया है। जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 100 करोड़ की लागत से सागर जिले में मानव समाज के प्रणेता संत रविदास जी का एक भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जहां संत रविदास जी के जीवन से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी चित्रों के रूप में शामिल होगी
जानकारी के अनुसार समरसता यात्रा दीनदयाल चौक से चंडाल भाटा पहुँचेगी जहाँ जनसंवाद सभा होगी । इसके बाद संत रविदास पादुका पालकी यात्रा दमोह नाका, मिलौनीगंज, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, यादव कॉलोनी होते हुए कछपुरा ब्रिज से पश्चिम के विधानसभा के संजीवनी नगर, पंडा की मढ़िया, गढ़ा , बीटी तिराहा, गंगासागर, शारदा चौक, रतन नगर, रामपुर से होते हुए संत रविदास आश्रम ग्वारीघाट पहुंचेगी। जहंा पर यात्रा का समापन होगा।