देश

Rules Change From July 1:1 जुलाई से इन नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव,आपके जेब पर पड़ेगा इसका असर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Rules Change From July 1, 2023: कुछ ही दिनों में जून का महीना खत्म होने वाला है और 3 दिन बाद ही देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी समेत कई तरह के नियमों में चेंज होगा. इन बदलावों का आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि जुलाई में वे क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा.

जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
जुलाई महीने में बैंक की 15 दिन की छुट्टियां है. इस महीने कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

जूते-चप्पल को लेकर लिया ये फैसला
1 तारीख से देशभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और उसकी बिक्री पर रोक लगने जा रही है. सरकार ने बताया है कि 1 तारीख से क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का आदेश दिया है, जिसके बाद में देश की सभी फुटवियर कंपनियों को QCO का पालन करना होगा. भी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा.

31 तारीख तक फाइल करें ITR
इसके अलावा इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है तो आपको इस तारीख से पहले ही अपना आईटीआर फाइल करना होगा. यदि 31 जुलाई के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिती में आपको पेनाल्टी भरना पड़ सकता है.

क्रेडिट कार्ड को लेकर लागू होगा ये नियम
विदेश में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान हो सकता है. इसके तहत यद‍ि आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत रह जाएगा. विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा.

गैस सिलेंडर के दाम में होगा बदलाव
इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सरकारी तेल कंपनियां 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. अप्रैल, मई और जून की पहली तारीख को कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई, लेक‍िन पिछले कुछ महीनों से घरेलू स‍िलेंडर के रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा है.

Also Read:JABALPUR NEWS- वेदिका के हत्यारे के घर के पास बुल्डोजर लेकर पहुंचे युकां के कार्यकर्ता- कहा.. भाजपा नेता के घर क्यों नहीं चलाया जा रहा बुल्डोजर….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button