देश
जनशताब्दी में मिले सांप की जांच करेगी RPF, पश्चिम मध्य रेलवे की ट्रेनों में लगातार मिल रहे हैं सांप

यश भारत जबलपुर – पिछले दो माह से पश्चिम मध्य रेलवे से संचालित होने वाली ट्रेनों में मिल रहे सांप के मामले को रेलवे द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर एसी कोच में सांप तो नहीं छोड़े जा रहे हैं जिसको लेकर RPF को जांच करने के लिए कहा गया है इसके अलावा क्लीनिंग यार्ड में भी अतिरिक्त दवाइयो के छिड़काव और क्लीनिंग स्टाफ को विशेष एतियात बरतने ने को लेकर आदेश दिए गए हैं। पिछले दिनों जनशताब्दी में सांप देखा गया था और उसके पहले गरीब रथ और दयोदय ट्रेन में सांप देखे गए थे जिसके बाद यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था जिसे रेलवे द्वारा गंभीरता से लिया गया है